आशीष कुमार - रोहतास (बिहार)
शीत ऋतु का आगमन - कविता - आशीष कुमार
शुक्रवार, जनवरी 07, 2022
घिरा कोहरा घनघोर
गिरी शबनमी ओस की बुँदे,
बदन में होने लगी
अविरत ठिठुरन।
ओझल हुई आँखों से
लालिमा सूर्य की,
दुपहरी तक भी दुर्लभ
हो रही प्रथम किरण।
इठलाती बलखाती
बर्फ़ के फाहे बरसाती,
शीत ऋतु का हुआ
शनैः शनैः आगमन।
रजाई का होने लगा इंतजाम
गर्म कपड़ों से लिपटे बदन,
धधकने लगी लकड़ियाँ
अलाव तक खींचे जाते जन-जन।
होने लगी रातें लंबी
क़हर बरपाने लगा पवन,
दो घड़ी में होने लगा है
ढलती शाम से मिलन।
इठलाती बलखाती
बर्फ़ के फाहे बरसाती,
शीत ऋतु का हुआ
शनैः शनैः आगमन।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर