सीमा वर्णिका - कानपुर (उत्तर प्रदेश)
युवा शक्ति - कविता - सीमा वर्णिका
शुक्रवार, जनवरी 21, 2022
आह्वान कर युवा शक्ति का
स्वदेश ने तुम्हे पुकारा है,
भूख ग़रीबी भ्रष्टता मिटाना
अब संकल्प तुम्हारा है।
अदम्य शक्ति को स्मरण कर
अपना क़दम बढ़ाना होगा,
अतीत के कटु अनुभवों से
सबक़ ले आगे आना होगा।
नीतियों का यह जर्जर ढाँचा
तुमको अब ढहाना होगा,
नई क़लम व नई सोच से
नया संसार बसाना होगा।
तोड़कर सब रूढिवादी दीवारें
नवीन विश्व बनाना होगा,
ज्ञान विज्ञान धर्म अध्यात्म से
जग सुन्दर सजाना होगा।
अवगुणों की देकर आहुतियाँ
सद्गुणों को अपनाना होगा,
शिक्षा के सर्वोच्च शिखर पर
अपना ध्वज फहराना होगा।
राष्ट्र प्रगति के समस्त मार्ग
युवा शक्ति से बनाना होगा,
माता-पिता की सेवा करके
मातृ-पितृ ऋण चुकाना होगा।
स्वदेश की रक्षा की ख़ातिर
तुमको सर्वस्व लगाना होगा,
अपने विचारों व बाहुबल से
शत्रु का वजूद मिटाना होगा।
सर्वकल्याण मंत्र कर धारण
जग को राह दिखाना होगा,
मेरे देश की युवा शक्ति को
अब भूमिका में आना होगा।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर