डॉ॰ सुमन सुरभि - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
चल कर आती है भोर - गीत - डॉ॰ सुमन सुरभि
बुधवार, फ़रवरी 23, 2022
शबनम में भीगे से फूलों की शाखों पर
रंग बिखराती तितलियों के पाँखों पर
बुझे हुए दीपों के कृष्णकाय ताखों पर
कजरारी अलसाई अधखुली आँखों पर
होती दिखती विभोर,
चल कर आती है भोर।
तुलसी के अर्चन में, देवों के बंदन में
पूजा की थाली में माथे के चंदन में
अंगना बुहारती बधुओं के कंगन में
सागर की लहरों पे, कानन में, उपवन में
फैली है ओर छोर,
चल कर आती है भोर।
गाँवों की गलियों में शहरों की हलचल में
पनघट की राहों में गागर के मधुजल में
चिड़ियों के कलरव में, नदियों की कलकल में
भोजन प्रसादों की पावन सी परिमल में
हर्षित है पोर-पोर
चल कर आती है भोर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर