प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)
माँ शारदे की चरणों में - गीत - प्रवीन 'पथिक'
शनिवार, फ़रवरी 05, 2022
हे माँ! इतनी शक्ति दो,
उर में अगाध भक्ति दो।
कि तुझसे दूर न जाऊँ मैं,
बस तुझको दिल में पाऊँ मैं।
हो जाए यदि राह भ्रमित,
दुनिया की लुभावनी माया में।
दूर करो माँ मन का चंचल,
देकर निज शीतल छाया में।
मन की जकड़ी कुरीतियों से,
माँ मुझको तुम मुक्ति दो।
हे माँ! इतनी शक्ति दो,
उर में अगाध भक्ति दो।
माँ तेरे बिन ये जीवन,
दुनिया पर अधिभार हुआ है।
गया निकाला इस दुनिया से,
शूल-सदृश संसार हुआ है।
कपटी, छली, स्वार्थी जग में,
जीने की माँ युक्ति दो।
हे माँ! इतनी शक्ति दो,
उर में अगाध भक्ति दो।
यही कामना शेष रही माँ,
रहूँ मैं तेरी चरणों में,
मिले जो तेरा स्नेह 'पथिक' को,
दिखे सत्पथ तेरी किरणों में।
तम सागर को पार करूँ मैं,
ऐसी वह अक्षय ज्योति दो।
हे माँ! इतनी शक्ति दो,
उर में अगाध भक्ति दो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर