गोपाल मोहन मिश्र - लहेरिया सराय, दरभंगा (बिहार)
आहत संवेदना - कविता - गोपाल मोहन मिश्र
शुक्रवार, फ़रवरी 11, 2022
घड़ी साँझ की सन्निकट है खड़ी,
लग रहा यूँ हर चीज़ यहाँ बिखरी है पड़ी,
अपना हम जिसे अबतक कहते रहे,
दूर हाथों से अब अपनी ही वो परछाँई हुई।
विरक्त सा अब हो चला है मन,
पराया सा लग रहा अब अपना ही ये तन,
बुझ चुकी वो प्यास जो थी कभी जगी,
अपूरित सी कुछ आस मन में ही रही दबी।
थक चुकी हैं साँसें, आँखें हैं भरी,
धूमिल सी हो चली हैं यादों की वो गली,
राहें वो हमें मुड़कर पुकारती नहीं,
गुमनामियों में ही कहीं पहचान है खोई हुई।
संवेदनाएँ मन की तड़पती ही रही,
मनोभाव हृदय के मेरे, पढ़ न सका कोई,
सिसकता रहा रूह ताउम्र यूँ ही,
हृदय की दीवारों से अब गूँज सी है उठ रही।
बहुत दिन बीत चुका भले ही वक्त अब वो,
पर टीस उसकी, आज भी डंक सी चुभ रही,
अब ढ़ह चुके हैं जब सारे संबल,
काश! ये व्यथा हमें अब वापस पुकारती ही नहीं!
शिकायतें ये मेरी आधार विहीन नहीं,
सच तो है कि साँझ की ये घड़ी भी हमें लुभाती नहीं,
अगर संवेदनाएँ मेरी भावों को मिल जाती,
तब ये साँझ की घड़ी भी हमें कुछ ताक़त दे जाती!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर