कुमुद शर्मा 'काशवी' - गुवाहाटी (असम)
आमदनी - कविता - कुमुद शर्मा 'काशवी'
सोमवार, फ़रवरी 07, 2022
आमदनी! तेरे आने से ही तो
धन का आना संभव होता है,
तेरे आने का हर वर्ग को
इंतजार रहता है।
तेरे आने से ही ख़्वाहिशें पूरी होती है,
किसी के दिखावे में बढ़ोतरी होती है,
तो किसी को दो वक्त की रोटी मिलती है।
पर यह क्या तू तो ऐसे रूठ चुकी है
जिसे मनाना मुश्किल हो रहा है,
अब ख़्वाहिशें तो दूर की बात रही
जीविका चलाना मुश्किल हो रहा है।
बनिए के यहाँ तू उसकी कमाई है,
मज़दूर को मिले तो उसकी रोटी,
रईस की शान भी तेरे आने से है,
मध्यमवर्ग की मुस्कान भी तेरे होने से है।
पर यह क्या तू तो ऐसे रूठ चुकी है
जिसे मनाना मुश्किल हो रहा है।
बच्चे भी तुझसे अछूते नहीं है,
तोहफ़े के रूप में तू उनकी आय हैं,
नौकरी पेशा वालों के यहाँ तो
हर महीने तेरी निश्चित दस्तक थी,
अब वहाँ भी सन्नाटा है।
मज़दूर पलायन को मजबूर है
जो घर से दूर रहकर
रोज़ कमाते रोज़ खाते थे,
अपनी जीविका चलाते थे,
रुख किया है उन्होंने घर का
जब से तुझ से नाता टूटा है।
तू तो ऐसे रूठ चुकी है
जिसे मनाना मुश्किल हो रहा है।
मध्यम वर्ग जो कल की चिंता में
आज को खो देता है,
कल शायद अच्छा हो
बचत पर जोर देता है,
अब तो बचत भी मुँह चिढ़ाने लगी है,
हमें ठेंगा दिखाने लगी है...
भविष्य की फ़िक्र तो दूर
अब तो वर्तमान की आन पड़ी है,
"आमदनी अठन्नी ख़र्चा रुपइया" कहावत भी
चरितार्थ होती नज़र आती है,
सरकार की भी हर संभव कोशिश जारी है
तेरे स्रोत ढूँढ़ तुझे धुरी पर लाने की,
पर यह क्या तू तो ऐसे रूठ चुकी है
तेरा इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है।
अब तो तेरे प्रवाह को आने दे,
सबकी शिकन को मिटने दे,
सबकी ख़ुशियाँ लाने दे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर