प्रभात पांडे - कानपुर (उत्तर प्रदेश)
आओ हम मतदान करें - कविता - प्रभात पांडे
बुधवार, फ़रवरी 23, 2022
शिक्षा, दीक्षा और चिकित्सा
इनके साधन अब बटे बराबर,
असन, वसन, आवास सुलभ हों
साँसें पलें न फुटपाथों पर।
पूर्ण व्यवस्था बने समुज्ज्वल
ऐसा कुछ प्रयास करें,
तुच्छ स्वार्थ से ऊपर उठकर
आओ हम मतदान करें।
भय, आतंक और हिंसा से
कुछ भी हाथ नहीं आना है,
जातिवाद और क्षेत्रवाद से
कोसों दूर हमें जाना है।
अपनेपन की ख़ुशबू महके
ऐसा कुछ प्रयास करें,
तुच्छ स्वार्थ से ऊपर उठकर
आओ हम मतदान करें।
बेकारी, भुखमरी, ग़रीबी
इनको दूर भगाना है,
श्रम की लाठी पकड़ हाँथ में
हमें बढ़ना और बढ़ाना है।
भ्रष्टाचार, पाखण्ड, झूठ पर
अंकुश हमें लगाना है,
नहीं अन्न, जल की कमी रहे
कुछ ऐसा राष्ट्र बनाना है।
दाँव, पेंच की राजनीति का
आओ पूर्ण अवसान करें,
तुच्छ स्वार्थ से ऊपर उठकर
आओ हम मतदान करें।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर