शुचि गुप्ता - कानपुर (उत्तरप्रदेश)
बसंत - कविता - शुचि गुप्ता
शनिवार, फ़रवरी 05, 2022
मेरे जीवन पतझड़ के बस, तुम ही हृदय बसंत थे,
अन्तस तल उमगित भावों के, पर्शित वृहद दिगंत थे।
प्रस्तर से जड़ स्वप्न नयन में, तुमने डाले प्राण थे,
मृसण सहस हृद पर तब चलते, मनसिज पुष्पित वाण थे।
उर वसुधा अभिलाषाओं के, अंकुर नवल अनंत थे,
अन्तस तल उमगित भावों के, पर्शित वृहद दिगंत थे।
जन्मों-जनम तृषा को साधे, निर्झर आया द्वार स्वयं,
अरु सरिता की व्याकुलता को, सागर करता हृदयंगम।
डगर-डगर वर्षों की यात्रा, तुम भटकन का अंत थे,
अन्तस तल उमगित भावों के, पर्शित वृहद दिगंत थे।
अंबर भी था हुआ बसंती, पुष्प पीत परिधान में,
प्रकृति प्रिया ने आश्रय पाया, प्रियतम पाश निधान में।
मेरा सब सौभाग्य तुम्ही से, शुचि के तुम ही कंत थे,
अन्तस तल उमगित भावों के, पर्शित वृहद दिगंत थे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर