सिद्धार्थ गोरखपुरी - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
जाति-पाँति - कविता - सिद्धार्थ गोरखपुरी
शुक्रवार, फ़रवरी 11, 2022
जाति-पाति में मत उलझो,
रहना है हमें हर ठाँव बराबर।
सिर के ऊपर सूरज तपता,
तो पाँव के नीचे छाँव बराबर।
चमड़े का है रंग अलग पर
लहू एक जैसा ही है,
ख़ुशी महसूस बराबर होती,
महसूस होता हर घाव बराबर।
जाति-पाँति में मत उलझो,
रहना है हमें हर ठाँव बराबर।
भावना एक जैसी अपनी और
सच मे भाव एक ही हो।
एक दूसरे के साथ चलें और
हमारा लगाव एक ही हो।
दोनों मिल पतवार चलाएँगे,
तो चलेगी अपनी नाँव बराबर।
जाति-पाँति में मत उलझो,
रहना है हमें हर ठाँव बराबर।
आज नया रूप रंग है पर
एक शरीर के हिस्से हैं।
हमारा लहू एक ही है,
हम नहीं पुराने क़िस्से हैं।
शरीर भले विचलित होता,
पर मन का है ठहराव बराबर।
जाति-पाँति में मत उलझो,
रहना है हमें हर ठाँव बराबर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर