बृज उमराव - कानपुर (उत्तर प्रदेश)
प्यार की तलाश - कविता - बृज उमराव
सोमवार, फ़रवरी 21, 2022
प्रेम प्यार में पागल परिणति,
पल पल यूँ मनुहार रही।
होश नहीं ख़ुद का कुछ अपना,
सजन साँवरे पुकार रही।।
दिल के द्वारे तुम आ जाओ,
दूर तलक मैं तुझे निहारूँ।
बोझल पलकें अलशाई सी,
प्रियतम प्यारे तुम्हें पुकारूँ।।
स्वाद साथ सब भूल गई मैं,
बेताबी का आलम है।
दूर तलक छाया सन्नाटा,
छुपा कहाँ तू बालम है।।
प्रीति की रीति सिखाकर भागा,
प्यार के अंकुर जगा दिया।
दिन कटता है इन्तज़ार में,
रात की नींदें उड़ा दिया।।
प्यार की एक तलाश निराली,
मधुर मिलन को मन हरषे।
मधुर बाँसुरी की सुर लहरी,
यौवन मधुरस को तरसे।।
आज जिगर में आग लगी है,
आकर तुम्हीं बुझा जाओ।
आलिंगन के मधुर पाश में,
आकर तुरंत समा जाओ।।
दिल का दरिया कितना गहरा,
थाह नहीं तुम पाओगे।
जितना ज़्यादा तुम डूबोगे,
पास हमें तुम पाओगे।।
हम तुम दोनों इक होंगे,
कोई नहीं दूजा होगा।
कामदेव का रूप बनाकर,
पास मेरे आना होगा।।
प्रेम की इस मधुबेला में,
आतुर मधुर मिलन होगा।
अलि कली के संग समाहित ज्यों,
यों अपना संगम होगा।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर