अर्चना कोहली - नोएडा (उत्तर प्रदेश)
रिश्ते लगे बिखरने - कविता - अर्चना कोहली
सोमवार, फ़रवरी 21, 2022
अपनेपन की चादर से बुने रिश्ते लगे बिखरने,
ईर्ष्या-कलह के आवरण में ख़ुद को लगे भूलने।
सर्द रातों में जो अलाव के चहुँ और होता था घेरा,
नानी-दादी के क़िस्सों का नहीं होता अब सवेरा।।
पहले उम्र की सीमा से परे था ख़ुशी का खजाना,
उत्सव मनाने का रहते थे खोजते वे सब बहाना।
उदासी का दिल में अधिक देर रहता न था बसेरा,
विश्वबंधुत्व की भावना का चहुँदिश में था टेरा।।
कोहरे की झीनी-चादर से नभ होता आच्छादित,
आते-जाते राहगीर हाथ सेंक होते थे प्रफुल्लित।
शीत से राहत पाने अलाव पास ही होता जमघट,
किसी भी बात पर किसी से नहीं होती खटपट।।
अनुभव-पाठशाला से सलाह मिलती अनमोल,
बड़े-बुजुर्गों की बातों का होता है बहुत ही मोल।
भुने चने-शकरकंद-मक्का खाना लगता प्यारा,
सबके साथ दिल से जुड़ाव लगता बहुत न्यारा।।
समृद्धि की दौड़ से बर्फ़ से ठंडे रिश्ते होने लगे,
जज़्बातों से भरे अहसास राह अपनी खोने लगे।
आज बंद कमरों में ही जनमानस ठिठुरता है,
हीटर-ब्लोअर तले ही पूस का माह बीतता है।।
इस दौर में अलाव तले हँसी की गूँज सुप्त हुई,
सर्द रातों में महकती प्रेम-फुलवारी विलुप्त हुई।
अब फटेहाल निर्धनों तक ही ख़ुशी-अलाव है,
उनकी बस्ती में ही दिल का दिल से जुड़ाव है।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर