ज्योत्स्ना मिश्रा 'सना' - राउरकेला (ओड़िशा)
यादों का बसंत - कविता - ज्योत्स्ना मिश्रा 'सना'
सोमवार, फ़रवरी 14, 2022
रविवार की अलसाई सुबह
जाग रही थी तेरी यादों के संग
खिड़की से ताका तो तुम्हारी
सहेली मिली...
वो बसंत की शोख-सी चंचल सुबह...
गोया तुम्हारा पता पूछती टपका गई
एक और सुबह... मेरे जीवन में।
कमरे में जो नज़र घुमाई तो
हर ओर तेरी यादों के रंग
बिखरे पड़े थे...
कि जैसे कैलाइडोस्कोप में रंग बिखेरते
काँच के रंग-बिरंगे छोटे-छोटे टुकड़े
तुम्हारी यादों का...
शरीर-सा, बातुनी-सा, खिलखिलाता-सा टुकड़ा
हर कोने में।
साथ ही फैल गई थी कमरे में
उस हरसिंगार की ख़ुशबू,
जो बेहद पसंद
थी तुम्हें इस महकते बसंत की तरह,
महसूस करने लगी थी अनजाने ही
तुम्हारे लम्स की गर्माहट,
और रंग गया मन मेरा,
आँगन में खिले
उस लाल टेसू के रंग में।
अकेली-सी बैठी इस कमरे में
देख रही हूँ बाहर खिलते बसंत को,
कभी अमराइयों में कूकते कोयल में,
तो धरा के हरियाले आँचल में
और कभी प्रेम-राग गाते भँवरे में,
मगर मैं तो युगों से घिरी हूँ तेरे
प्यार में गुज़ारे 'यादों के बसंत' में।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर