शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली' - फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
मैंने जीना सीख लिया है - गीत - शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली'
गुरुवार, मार्च 31, 2022
घर में रहा अकेले तो भी,
मैंने जीना सीख लिया है।
जी घबडा़या गीता पढ़ ली,
सीखी मैंने जीवन धारा।
फिर चाहा तो गीत बनाया,
रहा गुनगुना यही सहारा।
काट रहा है सूना घर पर,
मैने जीना सीख लिया है।
प्रात:उठ कर ईश चरण में,
वंदन-जप माला को फेरूँ।
मुझे शक्ति दो मेरी माते,
पद रज धारे तुमको हेरूँ।
नयन नीर ही संबल मेरे,
मैंने जीना सीख लिया है।
आठ दशक में शिथिल अंग हैं,
पर बेटों ने धीरज बांधा।
पर उपकार सहिष्णु जीवनी
कविता देती मुझको कांधा।
संगिनि बिन एकाकी हूँ पर,
मैंने जीना सीख लिया है।
करे 'अंशुमाली' चिर सेवा,
दीन अकिंचन निर्धन हारे।
कुटिया महल झोपड़ी जाऊँ,
गले लगा लूँ जन-जन सारे।
यही करूँगा जीवन रहते,
मैंने जीना सीख लिया है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर