राघवेन्द्र सिंह - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
गीत सजाने आया हूँ - कविता - राघवेंद्र सिंह
शनिवार, मार्च 26, 2022
मैं कवियों की स्मृतियों का,
गीत सजाने आया हूँ।
काव्य के इस सुंदर उपवन में,
दीप जलाने आया हूँ।
मैं अदना सा एक बालक हूँ,
अभी अभी निकली तरुणाई।
शब्दों के प्रस्फुटित मेघ से,
मैंने भी एक आस लगाई।
रज धूलि पुरोधाओं की मैं,
निज भाल लगाने आया हूँ।
मैं कवियों की स्मृतियों का,
गीत सजाने आया हूँ।
रसलोलुप नायक हूँ भ्रमर,
मैं सूक्ष्म जीव खद्योत भी हूँ।
हूँ आशा और निराशा भी,
किन्तु नव दीप ज्योत भी हूँ।
खिलती कलियों के अंतर्मन,
मैं आस जगाने आया हूँ।
मैं कवियों की स्मृतियों का,
गीत सजाने आया हूँ।
हे भाव शिल्प के ज्ञाताओं,
रख लो भी मुझे क़तारों में।
हूँ नन्हा सा एक पुष्प मात्र,
शामिल कर लो उर हारों में।
अपनी काव्य सुगंध से ही,
उपवन महकाने आया हूँ।
मैं कवियों की स्मृतियों का,
गीत सजाने आया हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर