शीतल शैलेन्द्र 'देवयानी' - इन्दौर (मध्यप्रदेश)
माँ - कविता - शीतल शैलेन्द्र 'देवयानी'
मंगलवार, मार्च 08, 2022
नौ महीने प्यार से कोख में रखकर,
जन्म देती है तुझे एक नारी।
नारी से फिर माँ बनकर,
ख़ुद अपने को धन्य समझती है नारी।
न कभी बोझ तुझे समझा न समझती है,
कोख में रखकर हर कष्ट सहती है।
स्वयं सहती है दर्द और तकलीफ़,
परन्तु आँच ना तुझ पर आने देती है।
हर युग में शायद यही एक रूप है नारी का,
आधुनिकता वाला रूप कहाँ समाज देख सकता है।
पर आज आधुनिक परिवेश और माहोल में,
रूप बदल कुछ आधुनिक सी बन गई है माँ।
आज घर आँगन और दफ़्तर दोनों एक साथ
संभाल सकती है नई आधुनिक, अवतारी माँ।
कभी अन्नपूर्णा तो कभी कौशल्या
पर अब विश्वकर्मा भी हो सकती है माँ।
घर में चौका चुल्हा तो क्या
दफ़्तर में प्रजेंटेशन भी दे सकती है।
राॅकेट जहाज है बस मामूली सी चीज़ें,
अंतरिक्ष में भी सफलता का परचम लहरा सकती है माँ।
कभी कल्पना चावला, इंदिरा तो क्या
अमेरिका में उप राष्ट्रपति का पद संभाल सकती है।
कभी वित्त मंत्रालय तो कभी
विदेश मंत्री का गरिमामय पद भी पा सकती है माँ।
आज पौराणिक कथा वाली नहीं है सिर्फ़,
आधुनिकता में आधुनिक हो गई है मम्मा।
कोशिश है नज़रिए को अपने बदलने की,
वरना तो कब की विश्व में पताका लहरा चुकी है माँ।
हम सबकी प्यारी-प्यारी सी मासूम,
घर में देशी अंदाज तो है ही क़ाबिल-ए-तारीफ़।
परंतु समाज को बदलने की अधिकारी बन गई है,
भोली भाली सी दिखने वाली जगत जननी माँ।
कुरितियाँ जगत में बहुत है फैली,
स्वयं को तो क्या जग को आईना दिखला सकती है।
गणित कंप्यूटर विज्ञान और अंतरिक्ष जैसे विषयों को
समझा कर बच्चों और बड़ों को बतला सकती है माँ।
लाड लडाती दुलार दिखाती सब बच्चों को एक सा
न भेद-भाव बेटे-बेटी में दिखाती है,
कभी पोथी कभी रामायण, महाभारत
संस्कारों से सुसज्जित गहनों का मोल सिखाती है माँ।
तरक़्क़ी की वह राह बताती
दिन रात बस ज्ञान का पाठ पढ़ाती है
कभी मातंगी कभी जगत कल्याणी
कभी महाकाली, भद्रकाली रूप भी धर जाती है अपनी माँ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर