आर्तिका श्रीवास्तव - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
नव संवत की शुभकामनाएँ - कविता - आर्तिका श्रीवास्तव
मंगलवार, मार्च 29, 2022
चैत्र मास का प्रथम चंद्रोदय
आओ मनाए नव वर्ष आज,
मंगल गाए ख़ुशी मनाएँ
सनातनी नव वर्ष है आज।
ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना
इसी दिन से की थी शुरुआत,
भारतीय नूतन दिवस मनाए
अपने अपने विधि से आज।
चैत्र नवरात्रों की पूजा करते
माँ शैलपुत्री का ले आशीर्वाद,
नौ देवी को घर में न्योत के
कलश स्थापित करते आज।
नए फ़सल की करें आराधना
हो वर्ष भर अन्न की पैदावार,
गुड़ी पड़वा का दिन है अनोखा
पूरण पूली सी भरे मिठास।
करो साफ़-सफ़ाई मिल के सारे
द्वार सजाओ रंगोली ख़ास,
आम पत्र को ख़ूब सजाकर
आओ, द्वारे लगाए बंधनवार।
पंजाब मानता बैसाखी इस दिन
ढोल नगाड़े गिद्दा साथ,
पीले चावल कढ़ी और खीर संग
मौज मस्ती और भरे उल्लास।
बंगाल में नववर्ष का उत्सव
कहलाता है पोइला बैसाख,
पांत भात का भोजन बनता
माँ काली-महादेव पूजन के बाद।
दक्षिण भारत में मने उगादी
है इस दिन का महत्व अपार,
आम नारियल इमली नीम गुड़
मिलकर पच्चड़ी बनता ख़ास।
हो सुखकारी और मंगलमय
सबके घर हो ख़ुशियों का आग़ाज़,
है भिन्न भले ही हर एक का
नववर्ष मानने का अंदाज़।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर