अपराजितापरम - हैदराबाद (तेलंगाना)
प्रश्न नहीं, परिभाषा बदलनी होगी - कविता - अपराजितापरम
मंगलवार, मार्च 08, 2022
चाहती हूँ, उकेरना, औरत के समग्र रूप को,
इस असीमित आकाश में...!
जिसके विशाल हृदय में जज़्बातों का अथाह सागर,
जैसे- संपूर्ण सृष्टि की भावनाओं का प्रतिबिंब!
मगर उसके व्यक्तित्व की गहराई में कुछ रंग बिखर गए हैं!
कहीं व्यथा है, तो कहीं मानसिक यंत्रणा...
कहीं आत्म हीनता की टीस लिए...
सदियों से आज भी वह जूझती है,
अपने आत्मसम्मान के लिए...!
परिवार, समाज, मर्यादाओं में बंधी,
वह पुरुष ही नहीं, औरत से भी तो छली गई!
क्यों विचलित नहीं करती वे सिसकियाँ?
जब उसके अस्तित्व को
इंसान के भेष में नोच लेता है हैवान!
मगर, संवेदन हीन हो, तटस्थता से नई परिभाषा दे,
आगे बढ़ जाता है ये समाज!
अपनी शक्ति से अंजान, वह चूल्हे की आग- सी सुलगती,
गुम हो रही है, इस मटमैले धुएँ के गुबार में!
बस... अब कोई प्रश्न नहीं!
औरत की यह परिभाषा बदलनी होगी!
समाज द्वारा निर्धारित मापदंड और पैमानों से परे,
अपनी मातृत्व शक्ति के साथ...
उसे ही मर्द को मर्दानगी के दायरे बताने होंगे।
नए विचार और नए समाज को जन्म देना होगा।
वही होगा, उसका समग्र रूप, इस असीमित आकाश में!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर