सतीश शर्मा 'सृजन' - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
सेना का एक सिपाही हूँ - कविता - सतीश शर्मा 'सृजन'
सोमवार, मार्च 28, 2022
कभी गर्म रेत पर चलता हूँ,
हिम की गोदी में पलता हूँ।
भूचाल, बाढ़ या हो आँधी,
कर्तव्य से नहीं विचलता हूँ।
हथियार लिए मुस्तैद रहूँ,
सीमा पर जय का ग्राही हूँ।
सेना का एक सिपाही हूँ।
सावन आकर चले जाते हैं।
राखी पर हम पछताते हैं।
होली दीवाली जयदशमी,
सरहद पर हम रह जाते हैं।
वर्दी पहने चलता रहता,
जय मंज़िल पथ का राही हूँ।
सेना का एक सिपाही हूँ।
घर में घरनी रह जाती है,
तस्वीर से कुछ बतियाती है।
बच्चों को झूठ मुठ गढ़कर,
पापा की बात बताती है।
जीवन संगिन ख़ुद से कहती,
मुझे नहीं लगता मैं ब्याही हूँ।
सेना का एक सिपाही हूँ।
घर में हो मुंडन या शादी,
नहीँ पहुँचूँगा ऐसा आदी।
कभी प्रशिक्षण कभी निरीक्षण,
कभी हूँ वादी कभी प्रतिवादी।
रिश्तों के इंद्रधनुष रंग में
मुझे लगता काली स्याही हूँ।
सेना का एक सिपाही हूँ।
जितना बन पड़ता करता हूँ,
अपना नीरवपन भरता हूँ।
ख़ुद ही ख़ुद से झगड़ा करता,
कभी ख़ुद ही ख़ुद को अखरता हूँ।
हूँ अलग थलग अपने जन से,
ऐसा लगता एक वाही हूँ।
सेना का एक सिपाही हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर