सिद्धार्थ गोरखपुरी - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
आदिशक्ति के नौ रूप - गीत - सिद्धार्थ गोरखपुरी
शनिवार, अप्रैल 02, 2022
आदिशक्ति के नौ रूपों का, इस नवरात्रि में स्वागत है।
माँ दुर्गा की पूजा को आतुर, सारा जहाँ और भारत है।
नारी शक्ति को संबल देकर माँ ने माँ होना सिखलाया।
इसीलिए हर काम के ख़ातिर, माँ को मिला महारथ है।
आओ हम सभी मिलकर दुर्गा माता का ध्यान करें।
आदिशक्ति जगतजननी हम भक्तों का कल्यान करें।
माँ के प्रति सच्ची आस्था हो, फिर तो दुःख नदारत है।
आदिशक्ति के नौ रूपों का, इस नवरात्रि में स्वागत है।
प्रथम दिवस माँ शैलपुत्री का, स्वागत और सत्कार करेंगे।
और सकल देवियों की, हम विनती बारम्बार करेंगे।
गुड़हल के लाल पुष्प से, माँ दुर्गा का आव भगत है।
आदिशक्ति के नौ रूपों का, इस नवरात्रि में स्वागत है।
नारियल चुनरी का सप्रेम चढ़ावा, माँ को ज्ञापित करना है।
माँ दुर्गा के नौ रूपों को, मनमंदिर में स्थापित करना है।
माँ आदिशक्ति कल्याणी हों, बस इतनी सी चाहत है।
आदिशक्ति के नौ रूपों का, इस नवरात्रि में स्वागत है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर