डॉ॰ सुमन सुरभि - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
अनुभूति - गीत - डॉ॰ सुमन 'सुरभि'
शुक्रवार, अप्रैल 15, 2022
तू सुखद अनुभूति सा मेरे हृदय में आ समाया।
भर गई आनंद से, आ कंठ से ऐसे लगाया।
मैं ना जानू प्रीति की क्या रीति होती साँवरे!
बस तुम्हें पहचानते हैं नैन मेरे बावरे,
दीपमालाएँ सजी हैं प्रिय नयन के द्वार पर
प्रेम-रस बाती भिगोकर ये दिया तुमने जलाया।
भर गई आनंद से आ कंठ से ऐसे लगाया।
मौन थी वीणा हृदय की, आज वह झंकृत हुई।
तुम मिले शीतल पवन सम, भावना पुलकित हुई।
मुझ में अब मैं ना रही, तुम में समा कर खो गई।
प्रेम का ऐसा अनोखा जो अलख तुमने जगाया।
भर गई आनंद से आ कंठ से ऐसे लगाया।
है प्रकाशित ये गगन, नूतन छटा है रात की।
मन मयूरा नृत्य करता अनकही छवि गात की।
है सुरभि साँसों में, मन्मथ का ये कैसा योग है।
जो मेरा अस्तित्व सारा प्रीति के रंग में नहाया।
भर गई आनंद से आ कंठ से ऐसे लगाया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर