आशीष कुमार - रोहतास (बिहार)
बच्चों को ख़ूब लुभाते आम - कविता - आशीष कुमार
बुधवार, मई 18, 2022
खट्टे मीठे पीले आम,
कितने हैं रसीले आम।
सभी फलों के राजा हैं,
सबसे ऊँची इनकी शान।
आई गर्मी लेकर आम,
सूझा ना कोई और काम।
आम तोड़ने की हुई तैयारी,
दौड़े बच्चे दिल को थाम।
बाग़-बगीचे भरे पड़े हैं,
लटके तरह-तरह के आम।
माली की नज़रों से छुप कर।
निशाना लगाते गुलेल थाम।
जिसका निशाना पक्का होता,
मिलता उसको उसका ईनाम।
लगे पत्थर जो माली के सर पर,
सरपट भागे धड़ाम-धड़ाम।
सबके दिलों की पसंद हैं यह,
सबके मन को ललचाते आम।
पल भर में चट कर जाते,
बच्चों को ख़ूब लुभाते आम।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर