अनिल कुमार - बून्दी (राजस्थान)
ग्रीष्म ऋतु - कविता - अनिल कुमार
सोमवार, मई 09, 2022
किसी अबला के कपोलों पर
शुष्क आँसुओं की लकीरों जैसे
नदियाँ शुष्क कुछ गीली पड़ी है
अंखियों में आँसू रीत गए जैसे
तड़ाग खाली, सूखे-नीरस पड़े है
मानो सारी रंग-बिरंगी चुड़ियाँ
हाथों से छीनी या थोड़ी गई है
कुछ ऐसे प्रकृति बदरंग पड़ी है
फूलों-पत्तों-बेलों की सुन्दर साड़ी
उतारी गई हो तन से जैसे
श्वेत साड़ी में प्रकृति वैसे खड़ी है
न कोई उत्साह-उमंग धरा में
न किसी प्रिय से मिलन की तरंग
जीवन नीरस तपता वैविध्य में
प्रकृति मानो विधवा हो गई है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर