कुमुद शर्मा 'काशवी' - गुवाहाटी (असम)
सरहदें - कविता - कुमुद शर्मा 'काशवी'
गुरुवार, मई 19, 2022
सरहदों पर थामे कफ़न हो
मौत जिनकी...!
इमान-ए-वतन हो,
सरहदों से टकरा कर
बाग़ी हवा भी लौट जाए
लहू में बहती जिनके अग्न हो।
जात न पूछो... पात न पूछो
सरहदों पर खड़े नौनिहालों से,
धर्म मज़हब की दीवार न पूछो,
धरा न जिनको थाम लिया
ऐसे शौर्य वीरों की...!
तुम औक़ात न पूछो।
मिट्टी में लिपटा तन हो
शौर्य केसरिया गगन हो,
सौंधी ख़ुशबू से महके
हर घर का आँगन...!
ऐसा सुनहरा मेरा वतन हो।
हवा का रूख कोई भी हो
सरहदों पर सीना तान चलते है वो,
सर्द हवाएँ हो या तपती लू
देश की सेवा में तत्पर रहते है वो।
सरहदों पर सपने सँजोते
इन हक़ीक़त के सिपाहियों को
मेरा कोटि कोटि नमन हो,
निशाँ ख़ुद का मिटाकर भी
जो चमन में फूल खिलाते हो,
चिराग़ घर का बुझने पर भी
जो देश की आन में मुस्कुराते हो,
ऐसे वीर बहादुर सेनानियों को
मेरा ह्रदय से नमन हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर