सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
मैं एक पत्रकार हूँ - गीत - सुषमा दीक्षित शुक्ला
शुक्रवार, जून 03, 2022
मैं एक पत्रकार हूँ,
मैं एक पत्रकार हूँ।
समाज का हूँ आईना,
अवाम का ग़ुबार हूँ।
कहाँ पे क्या सही हुआ,
कहाँ पे क्या ग़लत हुआ।
कहाँ पे क्या सृजित हुआ,
कहाँ पे क्या घटित हुआ।
समाज के वजूद का,
मैं ही तो चित्रकार हूँ।
मैं एक पत्रकार हूँ,
मैं एक पत्रकार हूँ।
समाज का हूँ आईना,
अवाम का ग़ुबार हूँ।
कर्मपथ पे मौत हो,
मैं मगर डरूँ नहीं।
अमीर क्या ग़रीब क्या,
भेद मैं करूँ नहीं।
ख़ुशी की बात हो या ग़म,
अवाम की पुकार हूँ।
मैं एक पत्रकार हूँ,
मैं एक पत्रकार हूँ।
समाज का हूँ आईना,
अवाम का ग़ुबार हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर