नागेंद्र नाथ गुप्ता - मुंबई (महाराष्ट्र)
इच्छा शक्ति - कविता - नागेन्द्र नाथ गुप्ता
गुरुवार, जून 30, 2022
इच्छा शक्ति हो अगर प्रबल,
तो ईश्वर बनाता उसे सफल।
कुछ कभी जगाइए सदिच्छा,
ज़रूर पूरी करेगा वही इच्छा।
संकल्प जो हम करेंगे मन में,
वो साथ देगा हरेक जतन में।
इच्छा सटीक करना चाहिए,
न कोई परिक्षा करनी चाहिए।
इच्छा अपनी हो सकारात्मक,
हर्गिज़ न कोई हो नकारात्मक।
इच्छा शक्ति अगर होगी मज़बूत,
तो उम्मीद पूरी जाएगी अकूत।
ठान ले मन में कुछ करने की,
तो ज़रूरत नहीं हमें डरने की।
जहाँ हो चाह वहाँ मिलती राह,
इसलिए करिए बेहतरीन चाह।
जो हम सोचते पर कर न पाए,
तो वहीं इच्छा उसको बताए।
आपके विचार निकालेंगे रास्ते,
ईश्वर तो बैठा है आपके वास्ते।
इच्छा शक्ति का चलता है खेल,
कोई इच्छा कभी होगी न फेल।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर