रमाकान्त सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
पर्यावरण संरक्षण - कविता - रमाकांत सोनी
मंगलवार, जून 14, 2022
कुदरत का उपहार वन,
जन जीवन आधार वन।
जंगल धरा का शृंगार,
हरियाली बहार वन।
बेज़ुबानों का ठौर ठिकाना,
संपदा का ख़ूब खजाना।
प्रकृति मुस्कुराती मिलती,
नदी पर्वत अंबर को जाना।
फल फूल मेंवे मिल जाते,
नाना औषधि हम पाते।
वन लकड़ी चंदन देते हैं,
जीव आश्रय पा जाते।
प्राणवायु आकार अतुलित,
कुदरती वन से को संतुलित।
आपदा विपदा टल जाती,
जंगल से हो सब प्रफुल्लित।
घने बन हो प्यार घना हो,
पेड़ों से सजी धरा हो।
भालू बंदर हाथी घूमे,
जानवरों से वन भरा हो।
वन विपदा से हमें बचाते,
काले काले मेघ लाते।
मानसून की वर्षा लाकर,
टिप-टिप सावन बरसाते।
जंगल जो जीवन दाता है,
जिनसे जीवन का नाता है।
कुदरत का सिरमोर वन है,
जंगल से ही धरा चमन है।
हरियाली से हरा भरा हो,
फल फूलों से भरी थरा हो।
परिवेश सुंदर सा लगता,
नदी पर्वत संग वन हरा हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर