डॉ॰ यासमीन मूमल 'यास्मीं' - मेरठ (उत्तर प्रदेश)
बेटी - लघुकथा - डॉ॰ यासमीन मूमल 'यास्मीं'
रविवार, जून 12, 2022
(ऑल इंडिया अस्पताल का कैंसर वार्ड)
याशी - माँ अब कैसी तबियत है?
माँ - घबराओं नहीं बेटा बेहतर हूँ।
याशी - मगर...
माँ मुस्काते हुए पगली बीमारियों की रिपोर्ट्स पर ध्यान न दिया करो। मशीनों से तैयार की जाती हैं ये, कुछ भी लिखा आ सकता है।
याशी - (माँ की आँखों में आँखें डालकर) अच्छा जी?
माँ - सकपकाते हुए उँगली के इशारे से चुप एकदम शान्त रहो। अपनी छोटी बहन को मत बताना रिपोर्ट में लिवर कैंसर की लास्ट स्टेज आई है; उसकी पढ़ाई ख़राब होगी और टेंशन लेकर डिप्रेशन बढ़ेगा।
याशी - माँ आपमें इतनी हिम्मत कैसे है?
माँ - बेटा जीवन मे हज़ार मोड़ दुःख, दर्द आते हैं। हर परिस्थिति को झेलने के लिये तैयार रहना चाहिए।
माँ - वादा करो याशी सदा हिम्मत रखोगी और मुस्कुराकर जियोगी हर उलझन का सामना करते हुए।
याशी - (नम आँखों से माँ को देखते हुए) जी मैं वादा करती हूँ, ख़ुश रहने की हर संभव कोशिश करती रहूँगी अंतिम साँस तक।
माँ - शरीर का क्या ये मिट्टी है, मिट्टी में एक न एक दिन तो इसे मिल ही जाना होता है।
याशी - जी
माँ - मेरे सिखाए अच्छे काम हमेशा तुम्हें आगे पहुँचाएँगे और मैं आसमान से तुम्हें देखकर दुआएँ दिया करूँगी मुस्कुराती हुई मेरी बच्ची।
याशी - माँ मेरे गले लग जाओ।
माँ - पगली लगो गले कसकर मोटी हो गई हो।
याशी - अच्छा!
नम नैनों से ठहाके के साथ हँसते हुए आँसू ढुलक पड़े चारों गालों पर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर