हिमांशु चतुर्वेदी 'मृदुल' - कोरबा (छत्तीसगढ़)
मन में बसे श्री राम - गीत - हिमांशु चतुर्वेदी 'मृदुल'
शुक्रवार, जुलाई 15, 2022
मेरे मन में बसे हो तुम्हीं श्री राम - २
शून्य से अनंत तक, धरती से अंबर तक,
करता रहूँ तेरा ही गुणगान
बोलो जय श्री राम, बोलो जय सियाराम
बोलो जय श्री राम जय सियाराम।
करते भक्तों का रक्षण, कर दो चित्त अति उत्तम
और हर लो मन के सभी दानवों के प्राण
कहता है जग सारा, है बस तेरा ही सहारा
तुम ही तो साधक सिद्ध सुजान
बोलो जय श्री राम, बोलो जय सियाराम
बोलो जय श्री राम जय सियाराम।
कर दो मन में तृप्ति, दे दो छल से मुक्ति
करें अनन्त तक तेरी ही भक्ति,
मर्यादा तुम से ही, प्रेम भी तुमसे ही
जपते रहे बस तेरा ही नाम
बोलो जय श्री राम, बोलो जय सियाराम
बोलो जय श्री राम जय सियाराम।
प्रेम की भाषा हो, पाप के नाशक हो
तुम ही तो कण-कण में विद्यमान
त्रेता से कलियुग तक, सृष्टि के अंत तक
चहुँ दिश तेरा ही नाम गुंजायमान
बोलो जय श्री राम, बोलो जय सियाराम
बोलो जय श्री राम, जय सियाराम
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर