गणेश भारद्वाज - कठुआ (जम्मू व कश्मीर)
चंद्रमौली भगवान - कविता - गणेश भारद्वाज
शुक्रवार, जुलाई 29, 2022
हे शिव शंकर डमरू वाले
सीधे सादे भोले भाले
भजन करूँ तन मन से तेरा
अंतरमन में बसने वाले।
पल में ख़ुश हो जाने वाला
तुम सम ऐसा देव कहाँ है
हर पल चलती लीला तेरी
पद में तेरे सकल जहाँ है।
मस्तक में रजनीश विराजे
कोमलता के भाव दिखाए
शीश विराजे गंगा मैया
कल-कल करती नाद सुनाए।
बाघ चर्म का आसन प्यारा
विषधर कंठ मनोहर सोहे
कर में शंख त्रिशूल विराजे
मनभावन छवि सबको मोहे।
जन्म-मरण को वश में करके
सब देवों में देव बड़े हैं
हम पर भी अनुकम्पा कर दो
तेरे पद में आन पड़े हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर