साधना साह - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
दोस्ती - कविता - साधना साह
बुधवार, जुलाई 06, 2022
कुछ कहने की आरज़ू तुम्हारी
कुछ सुनने की कशिश मेरी
चलो न कहीं दूर तक चलते हैं।
न तुम इक़रार-ए-वादा करो
न मैं उम्मीदें ख़्वाहिश रखूँ
चलो न फिर से दोस्ती करते हैं।
वो अधूरा सा ख़्वाब बुनते हैं
उधर ख़ामोश हैं वो इधर भी
ख़ामोशी लम्बी खिंची है
अब तो निगाहों से ही बात करते हैं
चलो न इक शाम मुस्कुराते हैं।
कितने पतझड़ कितने बसन्त
आए और आकर चले गए
याद आ रही हैं वो हवाओं की सरगोशियाँ
जो कभी गुज़रती थीं छूकर हमें
लो फिर से आया आशिक़ी का मौसम
कुछ नया करते हैं।
झुके-झुके से नयन एतबार करते हैं
लो फिर से अनजानी राहों का सफ़र तय करते हैं
चलो न कहीं दूर तक चलते हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर