दीक्षा - शिमला (हिमाचल प्रदेश)
हम लेखक हैं जनाब - कविता - दीक्षा
गुरुवार, जुलाई 28, 2022
काश! लोग समझ पाते
काश! एक लेखक की ज़िंदगी से रू-ब-रू हो पाते,
वो कैसे लिखता है वो ही जानता है
घंटो बैठकर लिखने के लिए बस चाँद को निहारता है।
तारों से बातें करता है,
लगता है पागल हो गया है, भला लिखने के लिए ऐसा कौन करता है?
हाँ वो पागल ही है।
हाँ वो पागल ही है
जो नींद न आने पर ख़्वाब लिख देता है,
हाँ वो पागल ही है
जो कलम उठाते ही सैलाब लिख देता है,
हाँ वो पागल ही है
जो आसमान में किरणें आफ़ताब की लिख देता है,
हाँ वो पागल ही है।
चंद शब्दों में अपनी कहानी बयाँ करना आता है उसे,
अपनी हर एक पंक्ति से जज़्बात जोड़ना आता है उसे,
सोच की गहराई में डूबकर, विचारों में तैरकर
फिर शब्दों का कीनारा ढूँढना आता है उसे।
किसी लेखक से ये मत पूछना कभी कि वो करता क्या है?
क्योंकि जो वो करता है वो शायद तुम भी नहीं कर सकते
तो कभी किसी लेखक से ये मत कहना कि वो ये ऊल-जलूल लिखता क्या है?
वो दुनिया बदलने की ताक़त रखता है,
वो इतिहास रचने की ताक़त रखता है,
वो दुनिया अपने नज़रिए से देखता है,
वो सभी को परखने की ताक़त रखता है।
वो पन्नों से दोस्ती रखता है,
वो कलम से अनकही–सी बातें लिखता है,
अब क्या करें जनाब, लेखक है, तो बस लिखता है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर