राघवेन्द्र सिंह - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
मैं हारा हुआ एक भिक्षुक - कविता - राघवेंद्र सिंह
मंगलवार, जुलाई 26, 2022
मैं हारा हुआ एक भिक्षुक,
काया मेरी अधमरी हुई।
मत पूछो मेरा हाल कोई,
कितनी करुणा है भरी हुई।
न ठौर ठिकाना है कोई,
व्याकुलता बढ़ती जाती है।
मेरी दुर्बलता से प्रतिक्षण,
वह भूख ही लड़ती जाती है।
दो टूक निवाले की ख़ातिर,
दर-दर ही भटका करता हूँ।
दो टूक कलेजे के कर कर,
मैं अपना पेट ही मलता हूँ।
हर पल हर क्षण इस दुनिया से,
सुनता हूँ बातें खरी हुई।
मत पूछो मेरा हाल कोई,
कितनी करुणा है भरी हुई।
दे देता कोई रूखी ही,
रूखी से काम चलाते हैं।
इस भूख के आगे ही झुककर,
हम पेट को ही समझाते हैं।
ऊपरवाले ने ही लिख दी,
दो वक़्त निवाले से दूरी।
इस लिए भटकता रहता हूँ,
कोई तो समझे मजबूरी।
है आस लिए दो रोटी की,
यह देह मेरी कुछ हरी हुई।
मत पूछो मेरा हाल कोई,
कितनी करुणा है भरी हुई।
तन ढकने की है आस नहीं,
बस भूख की ही लाचारी है।
आँसू पीकर रह जाते हम,
वेदना हृदय पर भारी है।
कल शायद ही भूख मिटेगी,
इसी आस में कटती रात।
आस लिए ही सह जाते हम,
सर्दी धूप और बरसात।
भूख की तड़पन वह ही जाने,
जो काया अधमरी हुई।
मत पूछो मेरा हाल कोई,
कितनी करुणा है भरी हुई।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर