शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली' - फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
अमर रहे यह रक्षा बंधन - गीत - शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली'
गुरुवार, अगस्त 11, 2022
राखी लाई बहन तुम्हारी
अमर रहे यह रक्षा बंधन।
पुण्य और परमार्थ इसी में
केवल अपना प्यार मुझे दो।
कच्चे धागे की राखी ये
चाहूँ मैं आभार मुझे दो।
जलती रहे ज्योति जीवन की
अपना उर आगार मुझे दो।
रक्षा सूत्र बाँधती हूँ मैं
भइया मेरा शत अभिनंदन।
धन की चाह नहीं है भ्राता
संकल्पों की यही निशानी।
है जीवन्त नेह दोनों का
पुरुषार्थी बन गढ़ें कहानी।
रक्षा सूत्र कलाई बाँधूँ
केवल जीवन ज्योति जलानी।
मेरे भइया बन कर यशधी
महको जैसे सुरभित चंदन
सपथ ले रहा हूँ बहना मैं
संग तुम्हारे जीवन मेरा।
त्यागमयी रक्षा बंधन पर
सदा लगाऊँगा मैं फेरा।
इस जीवन की परिधि तुम्हारी
सुन पुकार तोड़ूँगा घेरा ।
चाह 'अंशुमाली' छू लो तुम
लक्ष्य, यही है प्रभु का वंदन।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर