संगीता भोई - महासमुन्द (छत्तीसगढ़)
सावन - गीत - संगीता भोई
बुधवार, अगस्त 10, 2022
ओ मेरे प्रियतम मनभावन,
याद है मुझे वो पहला सावन।
वो भी क्या सावन के झूले थे,
जब साथ में, हम तुम झूले थे।
बस वो ख़ुशियों के मेले थे,
जब हम तुम, यूँ ना अकेले थे।
सावन की बरसीली रातों में,
हाथों को लिए हम हाथों में।
उन लंबी-लंबी रातों का,
कट जाना बातों बातों में।
अबकी "सावन" जो आया है,
साथ ना "उनको" लाया है।
इक छोटा सा पैग़ाम लिखा है,
प्रियतम जी! के नाम लिखा है।
ओ साजन! लौट तुम जल्दी आना,
उपहार संग, प्रीत भी अपनी लाना।
कोई उपहार भी चाहे ना लाना,
'वो' सावन की रीत! निभा जाना।
साजन! तुम जल्दी आ जाना।
साजन! तुम जल्दी आ जाना।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर