सिद्धार्थ गोरखपुरी - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
श्याम से - गीत - सिद्धार्थ गोरखपुरी
शुक्रवार, अगस्त 19, 2022
श्याम के भक्तों ने कह डाला है अब तो श्याम से,
राधा की है पैरवी बस श्याम से घनश्याम से।
श्याम के भक्तों ने कह डाला है अब तो श्याम से॥
जो कान्हा को जानते हैं और उनको मानते हैं,
माधव को ग़लत कहूँगा मन ही मन वे ठानते हैं।
श्याम हैं बस मौन और कुछ भी न बोलते हैं,
राज़ क्या है इसके पीछे क्यूँ कभी न खोलते हैं।
भक्तों की बातों को बस वे सुनते हैं आराम से,
श्याम के भक्तों ने कह डाला है अब तो श्याम से।
राधा की है पैरवी बस श्याम से घनश्याम से॥
निज नाम में राधा लगाकर चल गए जाने कहाँ,
वृन्दावन में थे उगे फिर ढल गए जाने कहाँ।
क्या कहा था ऊधो से के भूल जाएँ गोपियाँ,
राधा की रुकीं कभी न बेपरवाह सिसकियाँ।
दुःख असीम हुआ था सबको श्याम के पैग़ाम से,
श्याम के भक्तों ने कह डाला है अब तो श्याम से।
राधा की है पैरवी बस श्याम से घनश्याम से॥
श्याम को अपनी ग़लतियों पर होता पश्चाताप हैं?
साथ में पूजा है होती पर भाव में विलाप है।
ब्रज की गलियाँ आज भी उस साँवरे को ढूँढ़तीं हैं,
राधा-रानी आओगे एक-दूजे से पूछतीं हैं।
राधा का मिलन कब होगा बनवारी घनश्याम से,
श्याम के भक्तों ने कह डाला है अब तो श्याम से।
राधा की है पैरवी बस श्याम से घनश्याम से॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर