चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव - प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
छात्र जीवन - कविता - चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव
बुधवार, अगस्त 24, 2022
ख़ुशियों की तलाश में
ख़ुशियाँ छोड़ आए हम,
कुछ करने की आस में
हर स्वाँस छोड़ आए हम।
दर्द कैसा है उर में
यह मैं कैसे बताऊँ,
घर बनाने की चाह में
घर छोड़ आए हम।
वो बचपन की यादें,
वो झिलमिल सी रातें,
वो माँ की ममता,
वो पिता की डाटें।
वो गाँवों की गलियाँ,
वो फूलों की कलियाँ।
उस मधुवन की ख़ुशबू का,
एहसास छोड़ आए हम।
दर्द कैसा है उर में
यह मैं कैसे बताऊँ,
घर बनाने की चाह में
घर छोड़ आए हम।
वो कॉलेज की यारी,
जो जग से भी न्यारी,
वो गुरुजी की डाँटें,
जो जीवन सँवारी।
वो चिट्ठी की बातें,
जो अकेले में गाते।
उस प्रियसी की प्रीति का,
अम्बार छोड़ आए हम।
दर्द कैसा है उर में
यह मैं कैसे बताऊँ,
घर बनाने की चाह में
घर छोड़ आए हम।
रह गई यादें गाँव की, गाँव में,
आ गए एक बड़े नगर में हम,
मंज़िल को पाने की चाह में
चल पड़े एक कठिन डगर पे हम।
हर क़दम पे परख रही ज़िन्दगी,
ज़िन्दगी केे हर अमन को छोड़ आए हम।
दर्द कैसा है उर में
यह मैं कैसे बताऊँ,
घर बनाने की चाह में
घर छोड़ आए हम।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर