संजीव चंदेल - अकलतरा (छत्तीसगढ़)
प्रतीक्षारत - कविता - संजीव चंदेल
मंगलवार, अगस्त 30, 2022
रातरानी रात भर करती रही इंतज़ार,
चाँद सारी रात तेरे लिए रहा बेकरार।
मैं तेरी याद में लिखता रहा ग़ज़ल,
फिर भी तू ऐ सनम! आई नहीं नज़र।
चाँद सारे तारे थक के बेचारे सो गए,
सबके अधरों से कलहास न जाने कहाँ खो गए।
अमर पान भी करूँ तो लगे जैसे गरल,
फिर तू ऐ सनम! आई नहीं नज़र।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर