रमाकांत चौधरी - लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)
पुष्प की पीड़ा - कविता - रमाकान्त चौधरी
शुक्रवार, अगस्त 26, 2022
संवेदनहीन हुआ मानव तो ख़त्म हुईं सब आशाएँ,
समझ नहीं पाया यह मानव मेरे मन की अभिलाषाएँ।
अभिलाषा थी वीरों के पाँव तले बिछ जाने की,
देश पे जान लुटाने की और देश के हित मिट जाने की।
पर निष्ठुरता मानव की देखो मेरी पीड़ा समझ न पाया,
जब चाहा प्रेयसी के गजरे में लगा ख़ूब ही इतराया।
चोर उच्चके और लुटेरों पर भी मुझे लुटा डाला,
कभी कभी तो देशद्रोहियों के चरणों में मुझे बिछा डाला।
मुझे चढ़ा कर भगवानों पर मन चाहा वरदान लिया,
किंतु सदा प्रसन्न रहा मैं सदा सब्र से काम लिया।
टूट गया तब सब्र मेरा जब ऐसे भी अपमान हुआ,
मेरी माला गले डाल जब दुष्कर्मी का सम्मान हुआ।
इस तिरस्कार से अच्छा है अपना अस्तित्व मिटा डालूँ,
या खिलने से पहले माली से कह अपना शीश कटा डालूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर