हिमांशु चतुर्वेदी 'मृदुल' - कोरबा (छत्तीसगढ़)
रक्षा बंधन - कविता - हिमांशु चतुर्वेदी 'मृदुल'
गुरुवार, अगस्त 11, 2022
रेशमी धागे से बना स्नेह का ये बंधन,
राखी है भ्रातृ भगिनी का पावन बंधन।
प्रेम पावित्रय का ये प्यारा सा सावन,
कच्चे धागे से भ्रातृ भगिनी का वंदन।
भगिनी लगाएँ रोली, अक्षत एवं चंदन,
प्रेम पुष्प, राखी से भ्रातृ का अभिनंदन।
प्राचीन काल से भ्रातृ प्रेम का बंधन,
हाँ स्वयं निभाए थे श्री देवकीनन्दन।
भ्रातृ भगिनी को भेंट करता है अर्पण,
वचन देता करेगा हर विपदा से रक्षण।
भ्रातृ भगिनी प्रेम का पवित्र ये बंधन,
सारे जग में कहलाए हाँ ये रक्षा बंधन।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर