सुशील कुमार - फतेहपुर, बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)
सखी रे चल पनघट की ओर - कविता - सुशील कुमार
शुक्रवार, अगस्त 19, 2022
सखी रे चल पनघट की ओर,
वाट निहारत आज वहाँ पर यशुदा नन्दकिशोर।
पानी भरन बहाने आई लेकर मटकी हाँथ,
राह अकेले में डर लागे तू भी चल मेरे साथ।
मना करें जाने से सखियाँ विनय करे कर जोर॥
बात मानकर सारी सखियाँ पनघट ओर सिधारी,
उत ख़ुश होकर मन में वंशी बजा रहे गिरधारी।
ग्वालों से छुपने को बोले, नहीं मचाना शोर॥
पानी भर के सभी गगरिया, एक एक शीश चढाए,
राधा सहित सभी सखियों ने घर को क़दम बढाए।
कुछ दूरी पर ही मोहन ने दई गगरिया फोर॥
सारी सखियाँ झगड़े राधा से तू संग न आती,
नहीं टूटतीं गगरी मेरी ना घर डाँट मैं खाती।
तब राधा ने कृष्ण को जाकर ख़ूब दिया झकझोर॥
तू नटखट है यशुदा छोरा कुल की नाक डुबाए,
बीच राह नारी को छेड़े नेक सरम न आए।
जा के कहती हूँ यशुदा से देंगी तुम्हें वो तूर।
डर के सहमें कहा कृष्ण ने राज़ न मेरा खोलो,
मार पड़ेगी बहुत मुझे तुम मत यशुदा से बोलो।
लाकर दूँगा सभी गगरिया थोड़ा रखो तुम धीर॥
मटकी तो लूँगी तुमसे मैं सजा भी संग में दूँगी,
उठक बैठक करो सामने तव जाके छोड़ूँगी।
वरना माता यशुदा के ढिग जाती हूँ सब छोड़॥
कान पकड़ कर उठक बैठक ग्वाले श्याम लगाए,
लाकर मटकी तब मोहन सब गोपी हाँथ गहाए।
पाकर मटकी राधा सखियाँ मन में भई बिभोर॥
सखी रे चल पनघट की ओर,
वाट निहारत आज वहाँ पर यशुदा नन्दकिशोर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर