श्याम सुन्दर अग्रवाल - जबलपुर (मध्यप्रदेश)
कल तलक - मुक्तक - श्याम सुन्दर अग्रवाल
गुरुवार, अगस्त 18, 2022
1
कल तलक तो हम भी होते थे सुघड़,
क्या हुआ जो आज हैं ऊबड़-खाबड़।
जो ख़ामियाँ हममें नज़र आतीं हैं तुम्हें,
ये, वक्त ने की है हमारे साथ गड़बड़।
2
कल तलक हम थे किसी से भी न कम,
हमने भी फहराया बहुत अपना परचम।
किस लिए ठहरा रहे आज यूँ कमतर हमें,
हम तुम्हारे सामने हैं, क्या किसी से कम?
3
कल तलक हम जानते थे गीत गाना,
था हमारा शौक़ भी सुनना सुनाना।
वक्त ने हमसे कहा अब मौन हो जाओ,
हमने तो बस वक्त का कहना है माना।
4
कल तलक जो लोग हमको जानते थे,
कल तलक वो लोग हमको मानते थे।
हमको वो यारों का यार कहा करते थे,
यार वो हमारी नब्ज़ को पहचानते थे।
5
कल तलक हम भी थे चमन वाले,
कल तलक हम भी थे रतन वाले।
क्या हुआ आज हैं क़फ़स में हम,
कल तलक हम भी थे गगन वाले।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर