संगीता राजपूत 'श्यामा' - अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
पटरी पर खोज - संस्मरण - संगीता राजपूत 'श्यामा'
रविवार, अगस्त 28, 2022
बात छोटी है लेकिन मन को लग गई और संस्मरण बन गई।
क़रीब चौदह साल पहले हम अपने मायके कानपुर से अलीगढ़ आने के लिए रेलवे स्टेशन पर बैठ गए। ट्रेन लेट थी रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैली थी पटरियो पर मल बिखरा था। दिमाग़ ख़राब हो रहा था। तभी एक मैला-कुचैला आदमी जिसकी दाढ़ी बढ़ी हुई और शरीर पर काम मात्र के कपड़े थे आसान शब्दों मे कहे कि एक भिखारी रेल की पटरियो पर कुछ खोज रहा था। हमारी आँखें उसका पीछा कर रही थी। मन मे विचार आया क्या ढूँढ़ रहा है यह? शायद पैसे ढूँढ़ रहा होगा।
क़रीब दस मिनट तक पटरियो पर खोज बिन करने के बाद वह नीचे झुका, हम अभी भी उसी को देख रहे थे एकटक। उसने पटरी पर पड़ी रोटी उठा ली यह देखते ही आँखों से आँसू बहने लगे और उबकाई आ गई, हमारे मुँह से निकला "उसको रोको!"
मेरा भाई जो हमारे बच्चो के साथ खेल रहा था उसने कहा, "क्या हुआ दीदी?"
हमने ऊँगली का इशारा किया पटरियो की ओर मुँह से शब्द नहीं निकल रहे थे।
भिखारी रोटी लेकर थोड़ी दूर निकल गया था। मेरा भाई उसे नहीं देख पाया उसने सोचा शायद पटरियो पर पड़ा मल देख लिया है इसलिए उबकाई आ रही है।
भाई बोला "दीदी उधर मत देखो, गंदगी पड़ी है इसलिए उबकाई आ रही है।"
रोटी की क़ीमत आज समझ मे आ रही थी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर