सिम्पी पटेल - जनपद उन्नाव (उत्तर प्रदेश)
हिन्दी है अभिमान हमारा - गीत - सिम्पी पटेल
मंगलवार, सितंबर 13, 2022
हिन्दी जननी, हिन्दी गौरव, हिन्दी है अभिमान हमारा,
हिन्दी हेतु समर्पित है धन वैभव प्राण हमारा।
कितनी मधुर सुरीली भाषा संस्कार इसकी परिभाषा,
जो सहज ही सीखी जाए ऐसी सुगम सरलतम भाषा।
बच्चे बूढ़े और जवान सब हिन्दी से करते प्यार,
बात समझकर इक दूजे की करते हैं अच्छा व्यवहार।
हिन्दी का सम्मान करो तुम हिन्दी का उत्थान करो तुम,
हिन्दी समझो, हिन्दी बोलो, हिन्दी का विस्तार करो तुम।
गौरव गाथा छिपी हुई है हिन्दी की पहचान में,
अक्षर-अक्षर अक्षुण इसका शाश्वत नीति निधान में।
हिन्द देश के बच्चों आओ मिलकर शपथ उठा लें आज,
हिन्दी विश्व विजेता हो पहनाए इसको हम ताज।
भारत माता के माथे पर हिन्दी का तिलक लगाएँगे,
युग युग अविरत अटल रहे जो वह स्थान दिलाएँगे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर