श्याम सुन्दर अग्रवाल - जबलपुर (मध्यप्रदेश)
मेहनतकशों की पुकार - गीत - श्याम सुन्दर अग्रवाल
शनिवार, सितंबर 03, 2022
भैया रेऽऽऽऽऽऽ भैया रे
हल ना रुके, रुके ना हँसिया रेऽऽऽ, भैया रे।
रूठ जाए मेघा तो रुठ जाने देना
डूब जाएँ तारे तो डूब जाने देना
बूँद से पसीने की खेत सींच देना
घर-घर में आशा के दीप लेस देना।
अरे, आदमी रहे ना रहे भूखी गैया रेऽऽऽ भैया रे
भैया रेऽऽऽऽऽऽ भैया रे
हल ना रुके, रुके ना हँसिया रेऽऽऽ, भैया रे।
पाँव थम न जाएँ तू नाचते ही रहना
प्यार के सफों को तू बाँचते ही रहना
आँख लग ना जाए तू जागते ही रहना
हैं घात में लुटेरे तू ताकते ही रहना।
मँझधार में है नैया, संभालना खिवैया रेऽऽऽ भैया रे
भैया रेऽऽऽऽऽऽ भैया रे
हल ना रुके, रुके ना हँसिया रेऽऽऽ, भैया रे।
देश की ये धरती बलिदान माँगती है
माटी आज श्रम के वरदान माँगती है
जो शीश को उठा दे वो शान माँगती है
बेटे से माँ का अभिमान माँगती है।
अरे सेर हो जो दूश्मन हो, जाना तू सवैया रेऽऽऽ भैया रे
भैया रेऽऽऽऽऽऽ भैया रे
हल ना रुके, रुके ना हँसिया रेऽऽऽ, भैया रे।
हिंदू औ' मुसलमाँ की तोड़ना दीवारें
सूबे और भाषा की पाटना दरारें
नफ़रत के मन में बालना अँगारे
मुरझाए गुलशन में बाँटना बहारें।
पतझार बन ना जाना, बन जाना पुरवैया रेऽऽऽ भैया रे
भैया रेऽऽऽऽऽऽ भैया रे
हल ना रुके, रुके ना हँसिया रेऽऽऽ, भैया रे।
मंज़िल है दूर साथी तुझको है पास जाना
रोकेंगे के राह पर्वत तू बढ़ के लाँघ जाना
आँधी तूफ़ान आएँ हिम्मत ना हार जाना
चलना तेरी कहानी चलना तेरा तराना।
आँधी हैं तेरी बहना, तूफ़ान तेरे भैया रेऽऽऽ भैया रे
भैया रेऽऽऽऽऽऽ भैया रे
हल ना रुके, रुके ना हँसिया रेऽऽऽ भैया रे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर