अखिलेश श्रीवास्तव - जबलपुर (मध्यप्रदेश)
आँखों की महिमा - कविता - अखिलेश श्रीवास्तव
मंगलवार, सितंबर 20, 2022
आँखों का है खेल निराला,
सुन लो भैया सुन लो लाला।
आँखों का काजल लुट जाए,
तुमको पता नहीं चल पाए॥
जब हम कभी दुखी हो जाएँ,
आँखों में आँसू आ जाएँ।
और ख़ुशी के मौके पर भी,
आँख हमारी नीर बहाएँ॥
चोट लगे तो आँखें रोतीं।
नींद आए तो आँखें सोतीं,
आँखों से आँखें मिल जाए।
दिल का चैन तभी लुट जाए॥
आँखों-आँखों में ही देखो।
प्यार मोहब्बत हो जाती है,
आँखों से जब होंए इशारे,
सुनो मोहब्बत हो गई प्यारे॥
जब मोहब्बत हो जाती है,
नींद आँखों की उड़ जाती है।
आँखें जो हमसे शरमाएँ,
लज्जा से पलकें झुक जाएँ॥
पत्नी जब आँखें मटकाए,
जेब पति की कट ही जाए।
पत्नी को ख़ुश रखना है तो,
उसकी आँखों में बस जाएँ॥
पत्नी जब ग़ुस्सा हो जाए,
और पति को आँख दिखाए।
पत्नी को ख़ुश करना है तो,
पति आँखों को तुरत झुकाए॥
जब हम कभी दुखी हो जाएँ,
आँखों में आँसू आ जाएँ।
और ख़ुशी के मौके में भी,
आँख हमारी नीर बहाए॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर