इमरान खान - नत्थू पूरा (दिल्ली)
अँधेरे का ख़्वाब - कविता - इमरान खान
गुरुवार, सितंबर 29, 2022
बादल की रोशनी में
अँधेरे का ख़्वाब जगमगा रहा है।
पीतल के ग्लास में
सोने का पानी भरा जा रहा है।
कोहरे की आवाज़ से
नई भाषा का उदय हो रहा है।
नई भाषा
जो जनसमूह का हिस्सा है।
उपमा संकेतों से,
रूपक, मौन प्रतीकों से,
धूल धक्कड़ खाती हुई
अधूरा रह जानें की व्यथा से चिंतित है।
धीमी आँच में
चाय बनाते हुए
सर्दी का कहना मानता मन।
ना तो सही से जल ही रहा है
ना ही बुझ रहा है।
थका हुआ मन जो अँधेरे में पड़ा हुआ है।
अँधेरा दूर करने की योजना में
तकीये के भीतर से निकालता
जुगनुओं का फोहा।
परत-दर-परत
अँधेरा अपनी ही रोशनी से भाग रहा है
मनुष्य जो जन्म से भूखा है।
माथे पर उसके भूख की लकीरें है।
जम्हाई लेता हुआ पानी का ग्लास
आँख मूंदकर सो जाता है।
सूरज जो पानी का अथाह भंडार है।
जिसके चलते रोशनी शून्य हो जाती है
और साँसे मद्धम।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर