राघवेन्द्र सिंह - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
मुख्य पृष्ठ
कवि
कविता
हे जनमानस के राष्ट्रकवि! - कविता - राघवेंद्र सिंह | रामधारी सिंह 'दिनकर' पर कविता
हे जनमानस के राष्ट्रकवि! - कविता - राघवेंद्र सिंह | रामधारी सिंह 'दिनकर' पर कविता
शुक्रवार, सितंबर 23, 2022
साहित्य धरा के नलिन पुष्प,
वसुधा पर भूषित प्रवर अंश।
है नमन तुम्हें दिनकर उजास,
हो दीप्तिमान तुम काव्य वंश।
सौंदर्यमयी आभा, विभूति,
नभमंडल व्यापित दिव्य रवि।
ओजस्व, प्रखरता और चिंतन,
कल्पनाजन्य तुम राष्ट्रकवि।
तुम अनुभूति के अरुणोदय,
साहित्य-साधना परिचायक।
परिवर्तन प्रगति के राष्ट्रभक्त,
हे क्राँति कान्ति के जननायक।
तुम स्वयं हुकूमत की हुँकार,
हो स्वयं काव्य के महाशिखर।
तुम स्वयं यहाँ जनमानस रव,
हो बने क्राँति की ज्योति प्रखर।
तुम राजनीति के थे कटाक्ष,
तुमसे ही जन्मा द्वंद्वगीत।
तुम राष्ट्रवाद की परिभाषा,
तुम राष्ट्रहितों की अमरजीत।
तुम कुरुक्षेत्र की महाकृति,
तुम उर्वशी सौंदर्य काव्य।
हो स्वयं प्रतीक्षा परशुराम,
तुम रश्मिरथी हो खंडकाव्य।
तुम समरशेष तुम शंखनाद,
तुम भाव, छंद की प्रबल धार।
तुम स्वयं जागरण राष्ट्रचित्र,
तुम शब्द शरासन का प्रहार।
हर शब्द प्रलय गण्डीव बना,
चिंतन निस्पंदन जीव बना।
हुंकार काव्य स्तम्भ बनी,
नव दिशा उदित प्रारंभ बनी।
ये धरा और हिन्दी प्रांगण,
सत कोटि युगों तक ऋणी रहे।
हो युगों-योगों तक ही गर्जन,
हर कविता शौर्य से खड़ी रहे।
हे जनमानस के राष्ट्रकवि!
जीवंत काव्य के हे गौरव!
हिन्दी के सुरभित प्रांगण में,
उद्भवित सदा तुम दिनकर नव।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर