आशीष कुमार - रोहतास (बिहार)
हिंदी सचमुच महान है - कविता - आशीष कुमार
बुधवार, सितंबर 14, 2022
हिंदी महज़ भाषा नहीं,
हम सब की पहचान है।
जोड़े रखती मातृभूमि से,
यह भारत की शान है।
हिंदी में है मिठास भरी,
सहज सरल आसान है।
भावनाओं से ओतप्रोत है,
जो ना समझे नादान है।
छोटों को भी जी बोलती,
बड़ों को करती प्रणाम है।
सबको यह महत्व देती,
इसकी बिंदी का भी मान है।
दूसरों से प्रतिद्वंदिता नहीं,
सबका करती सम्मान है।
सब से घुल-मिल कर रहती,
यह गुणों की खान है।
अ से ज्ञ तक के सफ़र में,
बड़ा ही गूढ़ ज्ञान है।
अनपढ़ से ज्ञानी बनाती,
हिंदी सचमुच महान है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर