जयप्रकाश 'जय बाबू' - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
हिन्दी तुझे बुला रही - कविता - जयप्रकाश 'जय बाबू'
बुधवार, सितंबर 14, 2022
हिन्दी तुझे बुला रही ऐ! हिन्दी ज़बान वाले,
सिमट रही मेरी दुनिया आके मुझे बचाले।
बहुत हरा भरा अपना प्यारा ये परिवार है,
दुनिया के कोने-कोने तक फैला संचार है।
रस छंद और समास की महिमा अपरम्पार है,
मगर मेरे बच्चों को देखो अंग्रेजी से प्यार है।
बिखर रहा है मेरा परिवार कोई इसे सँभाले?
हिन्दी तुझे बुला रही ऐ! हिन्दी ज़बान वाले।
माता-पिता बदलकर आज माम डैड हो गए,
भाई ब्रो बन गया मित्र सारे फ्रेंड हो गए।
बहना सीस हो गई अजब ट्रेंड हो गए,
इससे कहाँ दुखी है कोई सब सैड हो गए।
फूड हो गए है खाने गुम हो गए निवाले,
हिन्दी तुझे बुला रही ऐ! हिन्दी ज़बान वाले।
रिश्ता नाता आज का अब रिलेशन हो गया,
प्यार नहीं है कही भी लव का फैशन हो गया।
अपनों से प्रीति भाव नहीं बस इमोशन हो गया,
सच है लाचार बेबस झूठ प्रमोशन हो गया।
टूट रहे तेरे रिश्ते नाते आके इसे बचा ले,
हिन्दी तुझे बुला रही ऐ! हिन्दी ज़बान वाले।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर