शेखर कुमार रंजन - बेलसंड, सीतामढ़ी (बिहार)
हमसफ़र - कविता - शेखर कुमार रंजन
शनिवार, सितंबर 24, 2022
अग्नि को साक्षी मानकर प्रेयसी,
सात जन्मों तक वचन निभाऊँगा।
अंतरंग ललाम सबब है भार्या,
जो मैं तुमसे चित्त लगाऊँगा।
मैं तुम्हारे अरमानों की कांता,
सिर आँखों पर बिठाऊँगा।
ग़लती चाहे तुम्हारी हो इष्टा,
पर दोष न तुझपे लगाऊँगा।
मुझपर विश्वास करो प्रियतम,
हर दशा में साथ निभाऊँगा।
कद्र करूँगा हर भावनाओं की तेरी,
प्रतिमान पति बनकर दिखाऊँगा।
तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में हो हमसफ़र,
जीर्णावस्था तेरे संग हर्ष से बिताऊँगा।
एक दिन दिल की धड़कनें थम जाएगी प्रिया,
तब हमसफ़र जग से अलविदा हो जाऊँगा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर